जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

यश भारत ब्रेकिंग-माढ़ोताल पुलिस ने दो दिन में करमेता निवासी बुजुर्ग के हत्याकांड का किया खुलासा, 150 कैमरों से तहकीकात कर पकड़ में आए 5 आरोपी,प्लान था चोरी का पर हीट आफ द मोमेंट में कर दी हत्या

जबलपुर यश भारत। माढोताल थाना अंतर्गत करमेता में रिटायर्ड बीएसएनल कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड बीएसएल कर्मचारी किचन में मृत पाए गए थे जिसके बाद पुलिस की जांच में इनकी पहचान संतोष चौबे उम्र 73वर्ष के रूप में हुई थी जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था और आज पीएम रिपोर्ट के आते ही पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज किया गया था। दो दिन बाद पुलिस द्वारा पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया है। माढ़ोताल पुलिस द्वारा एक नाबालिग को मिलाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कि एक आरोपी पनागर थाने से किसी मामले में फरार चल रहा था। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के अनुसार सतीश कोरी 18 वर्ष, शिवा कोल 19, राजन कोल, सोहेल खान, एक नाबालिग को पुलिस ने आरोपी बनाया। ये पांचों आरोपी द्वारा बुजुर्ग संतोष चौबे की हत्या चाकु मारकर की गई। ये पांचों युवक रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी के घर की काफी दिन से रैकी कर रहे थे। इन्हें इस बात का इल्म था कि बुजुर्ग घर में अकेले रहते हैं और इनके घर में कम से कम 10 से 12 लाख केश हैं। यह बात नाबालिग को ज्ञात थी क्योंकि वह करमेता गांव का ही निवासी था और बुजुर्ग परिवार के घर की जानकारी रखता था। जिसका फायदा उठाकर इन दोस्तों ने बुजुर्ग के घर चोरी करने का प्लान बनाया था।

किरायदार बनकर घर में दाखिल हुए थे आरोपीजब नाबालिग आरोपी ने यह बात अपने दोस्तों को बताई तो राजन, सतीश, शिवा और सोहेल ने घर के अंदर दाखिल होने का फैसला किया। राजन कोल जो कि नाबालिग आरोपी का रिश्तेदार था और पूर्व से ही पुराने मामले में पनागर थाने से फरार चल रहा था। राजन पूरे मामले कि योजना बनाई और सतीश और शिवा को किरायदार बनाकर बुजुर्ग के घर भेजा।
बुजुर्ग से विवाद, गर्दन में मार दी चाकू- सतीश और शिवा बुजुर्ग के घर बैग लेकर किराय का मकान देखने पहुंचे तभी बुजुर्ग ने घर के अंदर का कमरा दिखाया। षडय़ंत्र बनाकर पहुंचे आरोपियों ने तुरंत ही कमरे को फायनल कर दिया। जिसके बाद बुजुर्ग ने कहा कि अभी कमरे में लाइट की व्यवस्था नहीं है। 10 दिन का समय दे दो मैं लाइट और टाइल्स लगाकर कमरा दूंगा। परंतु आरोपियों के सर पर चोरी का भूत सवार था और वह जिद पर अड़ गए कि हमें आज ही कमरा दे दो। जिसके बाद सतीश और शिवा का बु्रजुर्ग से बात विवाद बड़ गया और मृतक का हाथ सतीश पर छूट गया। जिसके बाद सतीश आगबबूला हो उठा और अपने पास रखी चाकू को निकालकर उसने बुजुर्ग के गर्दन में दे मारा। जिसके बाद बुजुर्ग लहुलुहान हो गया और उसकी मृत्यु हो गई।

 

एसपी ने दिखाई गंभीरता- एसपी संपत उपाध्याय द्वारा मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी विपिन तामृकार को टीम बनाकर आरोपियों को पकडऩे का आदेश दिया है। जिसके बाद थाना प्रभारी की टीम ने पूरे क्षेत्र के 150 से 200 कैमरे चैक किये जिसमें कि एक कैमरे में आरोपी राजन कोल दिखाई दे दिया। चूंकि इन आरोपियों ने मुंह में कपड़ा बांधकर घटना को अंजाम दिया था। इसलिए आरोपियों को पकडऩा चुनौतिपूर्ण हो रहा था परंतु राजन कोल एक कैमरे में दिखाई दे गया जिसके बाद पुलिस ने इस आरोपी की फोटो पूरे थानों में सर्कुलेट करवाई और पनागर थाने में आरोपी के फरार होने की सूचना मिली और पुलिस द्वारा कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से पूछताछ के बाद सभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई। घटना में प्रयुक्त बाईक, चाकू को जब्त कर लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका
इस दौरान आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार, एसआई नीलेश पोर्ते, एसआई गनपत मसकोले, प्रधान आरक्षक महेन्द्र, आरक्षक सचिन, शशि, राहुल, सुदीप, निकेश, दिलीप की महत्वपूर्ण भूमिका था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button