जबलपुरमध्य प्रदेश
यश भारत बिग ब्रेकिंग : रेलवे लाइन में फंसा ट्रक 45 मिनट यातायात रहा बाधित

जेसीबी की मदद से ट्रक को रेलवे लाइन से हटाया गया
जबलपुर यश भारत/पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल खंड के अंतर्गत गोसलपुर के गेट नंबर 330 में एक ट्रक का एक्सल टूट जाने के कारण रेलवे लाइन में फस गया इस घटना में कटनी की ओर से जबलपुर आ रहे गाड़ियों करीब 45 मिनट तक यातायात बाधित रहा/
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक चालक खमरिया से आयरन की डस्ट लोड कर दोपहर में गोसलपुर की बड़ा रहा था चालक ने ट्रक को रोकने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाया तो उसका एक्सल टूट गया और अब लाइन में जाकर फस गया रेल सूत्रों के अनुसार इस घटना की जानकारी आरपीएफ को लगता ही वह मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक को रेलवे लाइन से हटाकर किनारे खड़ा किया गया तब कहीं जाकर रेल यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ/