जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

यश भारत बिग ब्रेकिंग- करेली नरसिंहपुर के बीच गुड्स ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, रेल यातायात प्रभावित

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

यह गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

जबलपुर यशभारत । पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के अंतर्गत बीती रात नरसिंहपुर-करेली के मध्य किलोमीटर 905 के निकट एक गुड्स ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है। हालांकि खबर लिखने तक डाउन लाइन से रेल यातायात चालू कर दिया गया है । अप लाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण अभी कुल 4 रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। साथ ही जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एवं जबलपुर रानी कमलापति वंदे भारत दो ट्रेनें रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल करके चलाई जाएंगी।

वंदे भारत एवं जनशताब्दी 2 घंटे रि-शिड्यूल की गईं हैं

1. दिनांक 23 जुलाई को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर रानी कमलापति रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल करके चलाई जाएगी। वंदे भारत ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय प्रातः 6.00 बजे के बजाए जबलपुर से 8.00 बजे प्रस्थान करेगी।

2. दिनांक 23 जुलाई को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल करके चलाई जाएगी। जनशताब्दी ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय प्रातः 5.30 बजे के बजाए जबलपुर से 7.30 बजे प्रस्थान करेगी।

4 रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

3. दिनांक 22 जुलाई को दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर सिकंदराबाद वाया जबलपुर कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर चलाई जाएंगी।

4. दिनांक 21 जुलाई को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल सिकंदराबाद वाया जबलपुर कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर चलाई जाएंगी।

5. दिनांक 22 जुलाई को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12742 पटना वास्को डी गामा वाया कटनी बीना भोपाल इटारसी होकर चलाई जाएगी।

6. इसी तरह दिनांक 22 जुलाई को छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा सूरत वाया कटनी बीना भोपाल इटारसी होकर चलाई जाएगी। यात्री अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button