मवेशियों की सार में मिला नवजात शिशु. पुलिस ने भेजा मेडिकल
जबलपुर यशभारत।
जिले के कुंडम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया गांव में एक नवजात शिशु मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। यह खबर जैसे ही अन्य लोगों को लगी तो कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। बाद में मौजूद लोगों द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर इस मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पड़रिया ग्राम में एक मकान मालिक के मवेशियों की सार में कंबल में लिपटा मिला नवजात शिशु उस समय दिखाई दिया जब वह सुबह सार की सफाई करने उठा तो उसको तसले में नवजात शिशु रोता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने ऐसी आशंका जाहिर की है कि किसी ने गर्भपात छुपाने के कारण यह कृत किया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।