पुलिस के पत्राचार का एक्स नहीं दे रहा जवाब, पाकिस्तान समर्थक का कनेक्शन नहीं खोज पा रही पुलिस

जबलपुर, यशभारत। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में 22 अक्टूबर को हुए विस्फोट के चंद घंटों के बाद सोशल मीडिया पर एक ओएफके की वीडियो कैप्सन के साथ पाकिस्तानी समर्थक के एक्स हैंडल से शेयर की गई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। ब्लॉस्ट के पाकिस्तान समर्थक के साथ तार जुडऩे की आशंका के साथ अनेक सवाल भी उठे थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की बल्कि एक्स को पुलिस ने पत्र लिखने के साथ मेल भी किया और जिस एक्स हैंडल समेत पोस्ट समेत एक्स हैंडल संचालक का पूरा ब्यौरा भी मांगा गया लेकिन एक्स प्रतिनिधि द्वारा अब तक पुलिस के पत्राचार का जवाब नहीं दिया गया है जिसके चलते मामले की जांच अटक गई है और पुलिस पाकिस्तानी समर्थक का कनेक्शन और उसकी खोजबीन नहीं कर पा रही है।
विदित हो कि आयुध निर्माणी खमरिया के सेक्शन एफ-6 के भवन क्रमांक 200 ए में 22 अक्टूबर को सुबह लगभग 10:20 बजे विस्फोट हुआ जहां पुराने पिकोरा बम को भाप से उबालने का कार्य किया जा रहा था। विस्फोट इतना शक्तिशील था कि निर्माणी दहल गई थी और बिल्डिंग ध्वस्त हो गई थी। हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हुई जबकि 16 घायल हो गए थे। इस मामले मेें फैक्ट्री की हॉई लेबल जाँच कमेटी, सेना जांच कर रही है। इस ब्लॉस्ट के चंद घंटों के बाद ही एक्स पर पाकिस्तान समर्थक द्वारा एक पोस्ट किया गया है। पाकिस्तान समर्थक की एक्स आईडी पाकिस्तान जिंदाबाद के नाम से बनी थीं इसके अलावा आईडी में यूजर्स नाम लव पाक भी लिखा हुआ था इस आईडी से ओएफके की बिल्डिंग की वीडियो के साथ लिखा गया था कि मैं बोल रहा हूं, खमरिया आयुध निर्माणी जबलपुर मध्यप्रदेश में आकर बहुत खुशी हुई। आतिथ्य के लिए धन्यवाद। मैंने बोल दिया है ज्ञान आपका है।
इन सवालों का अब भी जवाब नहीं
पाकिस्तानी समर्थक के हैंडल से किए गए पोस्ट के पीछे का क्या मकसद था पोस्ट करने वाला किस देश का रहने वाला है और उसने कहां से पोस्ट की थी आईडी किसने बनाई और कौन इसे संचालिक कर रहा था ओएफके बिल्डिंग की वीडियो बनाकर कैप्सन के साथ शेयर करने के पीछे का राज क्या था और कैप्सन में लिखे गए शब्दों के जरिए पाकिस्तानी समर्थक क्या मैसेज देना चाहता है समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच अटकी हुई इन सवालों का जवाब अब तक किसी के पास नहीं है।
इनका कहना है
मामले की जांच चल रही है एक्स से पत्राचार किया गया मेल भी किए गए है परंतु अब तक एक्स द्वारा जवाब नहीं दिया गया है।
आनंद कलादगी, एएसपी, शहर