जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
यशभारत की खबर का असर… वाह… रे क्या एक्शन है… नल तो चालू कर दिया लेकिन शिंक का उखड़ा पाइप ज्यों की त्यों
लोगों ने कहा.. उखड़ा शिंक का पाइप, टूटा पॉट भी बदलवा देते साहब तो अच्छा रहता...


जबलपुर,यशभारत। जमीन पर शौचालय का पॉट, उखड़ा मिला शिंक का पाइप खबर यशभारत के गतांक में प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदारों ने एसपी ऑफिस के शौचालय में पानी की लाइन शुरू कराई और शौचालय के नल को ठीक कराया। गत दिवस जब यशभारत अखबार एसपी कार्यालय पहुंचा तो उसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने ये खबर देखने के बाद तत्काल प्लंबर को एसपी कार्यालय बुलाया और एसपी ऑफिस के शौचालय को दुरूस्त करने कहा। इसी बीच एसपी कार्यालय पहुंचे कुछ लोगों ने यशभारत से कहा कि अगर साहब… वो टॉयलेट का उखड़ा हुआ पॉट, शिंक का टूटा पाइप भी बदलवा देते तो बहुत अच्छा रहता।
विदित हो कि गत दिवस के अंक में यशभारत ने जमीन पर शौचालय का पॉट, उखड़ा मिला शिंक का पाइप खबर प्रमुखता से प्रकाशित करके एसपी ऑफिस के शौचालय की स्थिति को जनता के सामने रखा था।