ओ एफ के हादसे में घायल कर्मी का मुंबई में निधन: इलाज के लिए एयर लिफ्ट किया था कल सुबह आयेगा शव

जबलपुर यशभारत। खमरिया में हुए अग्नि विस्फोट हादसे में बुरी तरह जख्मी नंदकिशोर सोनी इलाज के दौरान अंतत: मौत से हार गए।शुक्रवार सुबह नेशनल बनज़् हास्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली।यह खबर सुबह9 बजे लगते ही निमाणज़्ी में शोक छा गया।यूनियनों और प्रबंधन में चर्चां के बाद तय हुआ कि श्री सोनी का शव विमान से नागपुर तक लाया जाएगा।जहां से फैक्ट्री एम्बुलेंस से शनिवार की सुबह श्री सोनी का शव जबलपुर पहुंचेगा।व्यवस्था बनाने के लिए म्युनिंशन इंडिया लिमिटेड के नागपुर और अंबरनाथ के अधिकारी मुंबई पहुंच चुके हैं।जबकि खमरिया से अपर महाप्रबंधक भी विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि29 सितंबर को खमरिया के फिलिंग-6 अनुभाग में दोपहर दो बजे करीब काम के दौरान विस्फोट के दौरान नंदकिशोर सोनी सहित6कमीज़् जख्मी हो गए थे।जिन्हें माबज़्ल सिटी अस्पताल में भतीज़् कराया गया था।हालत गंभीर होने पर नंदकिशोर सोनी को एयर एम्बुलेंस से मुंबई के नेशनल बनज़् हास्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया था।जहां शुरू में हालत सुधार होने के बाद गुरुवार शाम से स्थिति गंभीर होती चली और शुक्रवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.