टक्कर लगने से महिला का हाइवोल्टेज ड्रामा

जबलपुर। घमापुर स्थित कांचघर चुंगी चौकी क्षेत्र में ऑटो द्वारा कार को टक्कर मार दी गयी, कार महिला चला रही थी। विपरीत दिशा से महिला द्वारा कार को तेजी के साथ लाया गया, जिस कारण ऑटो से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई।
महिला ने बीच रास्ते में ही कार खड़ी कर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए, महिला द्वारा अपनी कार को बीच मार्ग में आड़ा खड़ा कर दिया गया था, जिसके चलते मार्ग से निकालने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क में लगते लंबे जाम को देखकर पुलिस को जहां वाहन को हटाना चाहिए था परेशान होकर उसने मार्ग ही डाइवर्ट करवा दिया। महिला के परिचित भी इस बीच मौके पर पहुंचे और उन्होंने ऑटो वाले से हील हुज्जत करनी शुरू कर दी। महिला ने भी रास्ते में कोहराम मचाना शुरू कर दिया। इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा जब मार्ग पर जाम होने को लेकर विवाद करना शुरू किया तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी वहां से रफू चक्कर हो गए, वही मजमा लगता देख महिला भी अपनी कार लेककर वहां से रफू चक्कर हो गई।
स्थानीय जनों का कहना है कि महिला ने अभी हाल ही में कार चलानी सीखी है, वह कार को गलत दिशा में लाकर सड़क पार कर रही थी ।
और तेजी में थी, इसमें ऑटो चालक की कोई गलती नहीं थी।
बावजूद इसके महिला ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर जब इसका विरोध किया गया तो महिला वहां से नौ दो ग्यारह हो गये।