महिला ने मोमोस ठेला लगाने वाले को जमकर पीटा , बरसाए मुक्के,वीडियो आया सामने….
सिवनी यश भारत-जिले के लखनादौन नगर अंतर्गत पेट्रोल पंप चौराहा से घंसौर रोड पर सड़क किनारे मोमोज की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के साथ महिला ने मुक्कों से मारते हुए गाली गलोच किया। जिसका एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में महिला शख्स पर मुक्कों से वार करते दिखाई दे रही है।
जानकारी के मुताबिक लखनादौन के रोटा नाला स्थित चौपाटी में मेमोस की दुकान लगाने वाली नेपाली महिला ने घंसौर रोड में जाकर एक मेमोस की दुकान लगाने वाले संचालक को मुक्काे से मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो वहां खड़े एक व्यकि ने बना लिया।
इस घटना के बाद रोटानाला चौपाटी में दुकान लगाने वाले लोगो ने एकजुट होकर थाना प्रभारी और नगर परिषद में महिला के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है। प्रहलाद साहू,सचिन सोनी,आकाश बघेल,गोपाल बरमन,गोविंद, मनोज साहू,मोहित,बसंत, रावन सहित अन्य लोगो ने शिकायत पत्र में जिक्र किया है कि नेपाली मेमोस की दुकान लगाने वाली संचालिका के द्वारा आए दिन ग्राहकों तथा अन्य दुकानदारों के साथ महिला होने का अनुचित लाभ लेकर गाली गलौज तथा अभद्रता के साथ ही महिला संबंधी केस में फसाने की धमकी दी जाती है। जिससे दुकानदार परेशान है।
इसलिये जांच कर महिला पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। इस मामले में लखनादौन थाना प्रभारी के.सी.धुर्वे ने आज शाम 6 बजे बताया कि मामला रोटा झील के पास का है। जहां नेपाली दंपति रहते हैं। मोमोज का वह ठेला लगाते हैं। कुछ दिनों से एक अन्य व्यकि ने मोमोस का ठेला लगाना चालू किया है। जिसको लेकर इनके बीच विवाद हुआ है। दोनों ने शिकायत की है जांच की जा रही है।