संदिग्ध अवस्था में लटके मिले महिला व पुरुष ,जांच जारी

जबलपुर यश भारत/
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटिया घाट में एक महिला एवं पुरुष फांसी के फंदे पर संदिग्ध हालात में लटके हुए मिले .सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट धुआंधार के बीच में आने वाले पटिया घाट में एक पेड़ पर 60 वर्षीय पुरुष जो देखने में बाबा जैसा लगता है एवं उसी पेड़ से एक महिला भी फासी के फंदे पर लटके हुए लोगों ने जब देखा तो यह खबर कुछ ही देर में जंगल में आग की तरह फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई ।एक साथ फांसी के फंदे पर जब लोगों ने दो शव को लटके हुए देखा तो वह आवक रह गए । इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ।जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक भिंड के रहने वाले हैं यह आत्मघाती कदम दोनों ने क्यों उठाया और वह यहां कैसे पहुंचे पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इसकी पतासाजी करने में लगी हुई है/