कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में एमपी विधायकों संग मंथन, विपक्ष की भूमिका पर ज़ोर

भोपाल, यशभारत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने हाल ही में हुए नव संकल्प शिविर को लेकर अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट करते हुए कहा कि इस शिविर में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों के साथ सार्थक मंथन हुआ। तन्खा ने अपने ट्वीट में इस बात पर ज़ोर दिया कि कांग्रेस विपक्ष में है और विपक्ष का प्राथमिक कार्य सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुशासन को उजागर करना है।तन्खा ने कहा, हम विपक्ष हैं। विपक्ष का काम है सरकार में भ्रष्टाचार और दुशासन को उजागर करे। यह विपक्ष का दायित्व है। उन्होंने आगे जोड़ा कि कानूनी व्यवस्था इसी उद्देश्य के लिए बनाई गई है। यह नव संकल्प शिविर ऐसे समय में हुआ है जब मध्य प्रदेश में अगले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो रही है। इस मंथन को कांग्रेस की आगामी रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है, जहाँ पार्टी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है। तन्खा के बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस अब राज्य सरकार की कमियों और भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी।







