पत्नी का हत्यारा 24 घंटे में गिरफ्तारः जंगल में रहकर शहर छोड़ने की फिराक में था आरोपी

भोपाल यशभारत। चरित्र संदेह पर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जंगल में फरारी काट रहा था और मौका देखकर शहर छोड़ने की फिराक में था
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए भोपाल देहात पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के कुशल नेतृत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुखी सेवनिया सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना सुखी सेवनिया पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में लाया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 20 मई 2025 को फरियादिया अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम प्रेमपुरा से गीतगढ़ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी। दोपहर लगभग 12रू00 बजे पति छगनलाल यादव ने पत्नी से विवाद करते हुए उस पर चरित्र संदेह के आरोप लगाए और अपशब्दों का प्रयोग किया। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर के पीछे कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल महिला को आरोपी वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना 21 मई को यशवी अस्पताल, भोपाल से थाना सुखी सेवनिया को प्राप्त हुई। मेडिकल रिपोर्ट (एमएलसी क्रमांक 207ध्25) के आधार पर फरियादिया के कथन दर्ज कर थाना सुखी सेवनिया में अपराध क्रमांक 100ध्25, धारा 296,109 ठछै के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस कार्यवाही
पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर विश्वसनीय मुखबिरों की सूचना पर गीतगढ़ के जंगल में घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी छगनलाल यादव पिता श्री निर्भय सिंह यादव उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम प्रेमपुरा, थाना सुखी सेवनिया ने अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जप्त किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिकारू
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामबाबू चौधरी, उप नि. के. सी. यादव, प्रधान आरक्षक प्रदीप किरार, विकास कुशवाहा, आरक्षक सुमित शाक्य, रंजीत मीना, शैलेंद्र रघुवंशी एवं सतनारायण तिवारी की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही, जिन्होंने तत्परता और दक्षता का परिचय देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।







