बंगाल की खाड़ी से क्यों भगाए जा रहे जहाज और प्लेन, 24-25 सितंबर से पहले क्यों सहमे चीन-पाकिस्तान और यूरोप
अग्नि-5 के टेस्ट से कांपे थे चीन और यूरोप

बंगाल की खाड़ी से क्यों भगाए जा रहे जहाज और प्लेन, 24-25 सितंबर से पहले क्यों सहमे चीन-पाकिस्तान और यूरोप
भारत ने बंगाल की खाड़ी में 24 और 25 सितंबर के बीच संभावित मिसाइल परीक्षण के लिए नोटिस टू एयरमेन ( NOTAM ) अधिसूचना जारी कर दी है। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में होने वाले इस मिसाइल परीक्षण की मारक क्षमता 1,500 किलोमीटर से कम होने की उम्मीद है। इससे पहले भारत ने 5,000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि 5’ का सफल परीक्षण किया था। इस संभावित मिसाइल टेस्ट से चीन और यूरोप के कुछ देश तक टेंशन में आ गए हैं। पहले भी ये देश अग्नि-5 की मिसाइल के टेस्ट से घबरा गए थे, जिसकी जद में चीन, पाकिस्तान और यूरोप के कुछ देश आ गए थे।
अग्नि-5 के टेस्ट से कांपे थे चीन और यूरोप
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से किए गए इस परीक्षण ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को प्रमाणित कर दिया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और सामरिक बल कमान ने इस वर्ष की शुरुआत में मध्यम दूरी की अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। उस परीक्षण ने 5,000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे भारत की रणनीतिक पहुंच प्रभावी रूप से चीन के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों और यूरोप के कुछ हिस्सों सहित महाद्वीपीय एशिया के अधिकांश हिस्से तक पहुंच गई। यह एक मील का पत्थर साबित हुआ, खासकर इसलिए क्योंकि यह कैनिस्टराइज्ड प्रणाली तेज तैनाती, बेहतर उत्तरजीविता और लंबी भंडारण क्षमता प्रदान करती है। इससे चीन और यूरोप तक कांप गए थे।







