गढ़ा पुलिस थाने का घेराव करते हुए परिजनों ने कहा…,आरोपी के खिलाफ जल्द कार्यवाही नही हुई तो करेंगे आत्मदाह
कालीमठ में हुई युवती की मौत का मामला, परिजनों ने कहा,, हत्या को आत्महत्या बता रही पुलिस
जबलपुर, यश भारत। गोरखपुर थाना क्षेत्र में प्रिया नामक युवती की मौत के बाद बवाल खड़ा हो गया है। मृतिका के परिजनों ने रविवार को पुलिस गोरखपुर थाना पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए उग्र प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही मृतिका के भाई अंकित सैनी ने बताया कि उसकी बहन के शरीर में चोट के काफी निशान थे जिसे हरिओम शुक्ला के द्वारा बंधक बनाकर बहुत मारा गया और फिर उसे फांसी के फंदे पर टांग दिया गया ।उधर मृतका की मां ने मीडिया को बताया कि गोरखपुर थाना पुलिस के द्वारा हम लोगों को बगैर जानकारी दिए ही उनकी बेटी प्रिया का अंतिम संस्कार करने जा रही थी। जब हम लोगों ने विरोध किया तो फिर प्रिया की बॉडी गढ़ा पुलिस थाना अंतर्गत मेडिकल की मरचूरी में रखी गई इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू के साथ मिलकर गढ़ा थाने में उग्र प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द आरोपी युवक हरिओम शुक्ला को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले दिनों में मृतिका के पूरे परिजन मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जबलपुर पुलिस की रहेगी।
विदित हो कि गोरखपुर थाना क्षेत्र कालीमठ मैं रहने वाली प्रिया सैनी नामक युवती की कुछ दिन पहले घर पर लाश मिली थी इसके बाद परिजनों ने हरिओम शुक्ला नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी।।