इलाज मांगा तो बुजुर्ग को गाले पर मिले चांटे…वार्ड बाॅय ने धक्के मारकर बाहर किया… वीडियो देखें….
नई दिल्ली एजेंसी। सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम किस तरह से अंधेरगर्दी मची हुई है अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है, एक 60 साल के बुजुर्ग को वार्ड बाॅय गाल पर चांटे रसीद करते हुए उसे बाहर खदेड़ते हुए नजर आ रहा है, वृद्ध का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने इलाज कब होगा इस बारे में पूछ लिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को जिसने भी देखा वह यही कहता नजर आ रहा है कि अब इलाज कराना भी महंगा पड़ रहा है
उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में वार्ड बॉय ने इलाज कराने आए 60 साल के बुजुर्ग की पिटाई कर दी. आरोप है कि 60 साल के गुलाब खान तेज बुखार से पीड़ित होने के कारण इलाज कराने जिला अस्पताल गए थे. इस दौरान अस्पताल के वार्ड बॉय ने उनकी बांह मरोड़ दी और कई बार थप्पड़ मारे. बुजुर्ग मरीज उसके सामने हाथ जोड़कर विनती करता रहा. वह छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन वार्ड बॉय ने उसकी एक भी नहीं सुनी. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और मामले के संबंध में केस दर्ज जांच शुरू कर दी.