जबलपुर कलेक्टर-कमिश्रर जब गिरते पानी में छाता लगाकर पहुंच गए गोलबाजार: सड़क का कार्य समय पर करने के ठेकेदार को निर्देश
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी और नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ सुबह गिरते हुए पानी में छाता लगाकर गोलबाजार पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने पैदल चलकर गोलबाजार का चक्कर लगाते हुए सड़क निर्माण का जायजा लिया। कलेक्टर ने इस दौरान नगर-निगम अमले को बुला कर समय पर काम पूरा कराने चेताया और ठेकेदार और उनके कर्मचारियों को बुला कर भी समझाईश दी। कलेक्टर ने कहा कि काम समयसीमा के भीतर होना चाहिए आखिर पब्लिक कब तक समस्याओं को झेलती रहेगी। कलेक्टर को लोगों ने बताया कि बारिश में कीचड़ के कारण उनकी सैरसपाटा सब बंद हो गई है और घर तक घुस रहा कीचड़ मुसीबत बन गया है।
सुबह-सुबह बुजुर्गों से की बात
सुबह-सुबह निकलने वाले राहगीरों और बुजुर्गो से भी बातचीत कर उनके दर्द को साझा किया। जब से काम लगा तब से जीना मुश्किल हो गया कलेक्टर-कमिश्नर को पब्लिक ने बताया कि जब से यहां निमाज़्ण कायज़् शुरु हुए हैं उनकी जिंदगी दूभर हो गई है। बारिश से पहले धूल-धक्कड़ और खराब रास्ते ने उनका जीना दुश्वार कर रखाथा तो अब बारिश होते ही जो कीचड़ मचा हुआ है, उसके कारण घर आना कठिन हो गया है। हालत यह है कि रोजाना कोई ना कोई परेशानी या हादसे की आशंका बनी रहती है। इसके कारण घर से जाने वाला जब तक लौट कर न आ जाए चिंता खाए जाती है।