जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर का कैसा आईटी पार्क जहां बिजली की आंख मिचौली , नेटवर्क कभी भी गायब

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जबलपुर, यशभारत। बरगी हिल्स स्थित आइटी पार्क एवं इलेक्ट्रानिक मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइटी पार्क) निवेशकों की पहली पसंद है लेकिन यह कुछ दिन के लिए यही रहेगा। क्योंकि निवेशक ऐसे आइटी पार्क में बिल्कुल भी आने को तैयार नहीं है जहां बिजली तो है पर कब चली जाए यह एमपीईबी को भी पता नहीं है। मोबाइल नेटवर्क फोन से कब गायब हो जाते हैं इसका पता तब चलता है जब उपभोक्ता के फोन कट हो जाता है।

58 एकड़ में होगा जबलपुर आइटी पार्क का विस्तार | expansion of IT park,  electronics manufacturing cluster, NVDA, MPSEDC | Patrika News

 

जबलपुर के आइटी हब बनने में रोड़ा

आईटी पार्क का निर्माण इसलिए हुआ था कि जबलपुर को एक नई पहचान आईटी के रूप में मिले परंतु जिस तरह की व्यवस्थाएं पूरे पार्क में है उससे जबलपुर को आईटी हब बनने रोड़ा साबित हो रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में 140 से अधिक आइटी और इलेक्ट्रानिक मेन्युफैक्चरिंग कंपनियों द्वारा एक साथ कार्य शुरू होना संभावित है। इन कंपनियों द्वारा कम्प्यूटर, मोबाइल, सोलर लाइट आदि के निर्माण और उत्पादन गतिविधियों से 12 से 15 हजार और लोगों को सीधे रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। निवेशकों के नजरिये से जबलपुर के आइटी पार्क में निवेश करना और काम को गतिशीलता प्रदान करना किसी अन्य बड़े शहरों के आइटी पार्क के मुकाबले सरल और सुगम बनाने की योजना है परंतु बिजली और नेटवर्क जैसी समस्याओं ने निवेशकों के चहेरों में मायूसी ला दी है।

IT Park Jabalpur: 20 करोड़ में बन रही दो किलोमीटर लंबी आईटी पार्क की सड़क -  IT Park Jabalpur Two kilometer long IT Park road being built for 20 crores
आईटी पार्क पर एक नजर

83 एकड़ में फैले आइटी पार्क के पहले चरण में से 63 एकड़ में भूमि आवंटित हो चुकी थी वहीं दूसरे चरण के लिए भी भूमि आवंटित की जा चुकी है। 115 कंपनियां जहां निवेश कर चुकी है वहीं 28 कंपनियों ने आइटी और इलेक्ट्रानिक मेन्युफैक्चरिंग का उत्पादन शुरू कर दिया है। इनमें 79 इलेक्ट्रानिक कंपनियां शेष आइटी से संबंधित है। इससे करीब प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 10 हजार से ज्यादा ज्यादा लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button