पश्चिम विधानसभा सीट के परिणाम का यह कैसा संयोग,बूथ क्रमांक 227, राकेश सिंह 227 वोट ,तरुण भनोत 227 वोट

जबलपुर यश भारत। विधानसभा चुनाव के परिणाम आए एक सप्ताह का समय बीत गया है। लेकिन अभी भी चुनाव परिणाम का विश्लेषण चल रहा है। ऐसे में पश्चिम विधानसभा सीट के 227 नंबर बूथ में जो आंकड़े सामने आए हैं। वह बड़े ही दिलचस्प हैं और लोगों को हैरत में डाल रहे हैं । जहां बूथ का नंबर 227 है वहीं यहां से दो प्रमुख प्रतिद्वंदियों राकेश सिंह और तरुण भनोत को भी 227- 227 बराबर- बराबर मत प्राप्त हुए हैं। जो चर्चा का विषय है इसके साथ ही सात अन्य प्रत्याशियों को भी बराबरी से पांच-पांच वोट मिले हैं। इसके अलावा सिर्फ एक प्रत्याशी हैं दिनेश कुशवाहा जिन्हें 6 वोट प्राप्त हुए हैं। ऐसे में यह आंकड़ा हर किसी को आश्चर्य में डाल रहा है।
चर्चा के केंद्र में बूथ-चुनाव परिणाम के बाद जब लोगों का ध्यान एमपीईवी रोड स्थित बूथ क्रमांक 227 के आंकड़ों पर पड़ा तो वह भी आश्चर्यचकित रह गए। कुछ लोगों द्वारा इसे मानवीय त्रुटि भी बताया। लेकिन इलेक्शन कमीशन के द्वारा जो अधिकृत आंकड़े जारी कर गए हैं उसमें भी 227 का संयोग ही बताया गया है। ऐसे में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई हैं। एक ओर जहां बूथ और वोट का नंबर एक सा आया है वहीं दूसरी तरफ 7 प्रत्याशियों को मिली पांच-पांच वोट भी चर्चा के विषय में है। हालांकि इस बूथ के अलावा अगल-बगल के कई बूथों में 5 वोट प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों के खाते तक नहीं खुले हैं ।