
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले में आरोपी शेख शाहजहां को सीबीआई के सुपुर्द करने में आनाकानी पर हाईकोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की है। अदालत ने दो टूक कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार शाम 4.30 बजे तक आरोपी को सीबीआई के हवाले करे। इस मामले में अदालत ने पश्चिम बंगाल सीआईडी को नोटिस भी जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी पश्चिम बंगाल सरकार
दरअसल हाईकोर्ट द्वारा पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के खिलाफ ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि शीर्ष कोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। उधर आरोपी शेख शाहजहां को लेने पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने बैरंग लौटा दिया था।