पिकअप से ढो रहे थे जंगल की लकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर ,यश भारत। विजयनगर में पिकअप वाहन से जंगल की लकड़ी को ले जाते हुए वन विभाग की टीम ने जप्त करके मामला कायम किया है। जानकारी अनुसार जबलपुर रेंजर अपूर्व शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताएं कि सूचना मिली थी कि जंगल की लकड़ी काटकर जबलपुर से बाहर ले जाए जा रही है जिसके बाद ट्रेस कर विजयनगर में पिकअप वाहन को पकड़ा गया है । उसके बाद पिक अप वाहन से बबूल की लकड़ी को जप्त कर आरोपी पर मामला कर मामले की बारीकी से पड़ताल जारी है।
चंदन के पेड़ कटने के बाद सतर्क,,,
गौरतलब है कि राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर में रिसर्च के लिए लगाए हुए चंदन के वृक्षों की पिछले दिनों चोरी हो गई जिससे हड़कंप मच हुआ है। जंगल में होने वाले परिवर्तनों पर सतत निगरानी रखने वाले एसएफआइआई संस्थान में करीब 100 एकड़ में लगे कई ऐसे दुलर्भ औषधी पौधे एवं वृक्ष हैं जिन पर कई वर्षो से रिसर्च चल रही है। ऐसे में संस्थान से चंदन के वृक्षों के काटे जाने के मामले को गंभीरता से लिया। पहले तो प्रबंधन वृक्ष काटे जाने की बातों से इंकार कर रहा था लेकिन जब काटे गए वृक्षों के ढूंठों के वीडियो वायरल होने लगे तो बात सबके सामने आ गई। यहां चोर गिरोह चंदन के अनेक वृक्षों को काटकर ले उड़े जिनका आज तक कहीं कोई पता नहीं चला।

कार की टक्कर से चीतल घायल
जबलपुर, यश भारत । खमरिया मेन रोड पर वन विभाग को एक घायल चीतल रोड के किनारे पड़ा मिला , एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने के कारण चीतल घायल हो गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और घायल चीतल को वेटरनरी हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुँचाया। जहां उसका इलाज जारी हैजानकारी अनुसार वन अमले ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि एक चीतल घायल अवस्था में रोड के किनारे पड़ा हुआ है, इसके बाद तत्काल टीम को रवाना किया गया मौके पर चीतल घायल अवस्था में अंतिम सांसें गिन रहा था। जिसका इलाज जारी है।