मांगने गए थे मन्नत …मिला मौत का मातम, बालाजी दर्शन करने गए जबलपुर के युवकों की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत
जबलपुर यश भारत।शहर के कार सवार युवकों की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत हो गई है। इन युवको की दुर्घटना की खबर तेलंगाना के अस्पताल द्वारा इनके परिजनों को दी गई जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली इसके उपरांत दीपावली का त्यौहार उनके के लिए मातम में तब्दील हो गया। बीती रात दो युवकों का शव इनके परिजनों के घरों में पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं साथ में गए तीन युवकों का इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है मामला-अधारताल निवासी आनंद तिवारी, विश्वास पांडे, जितेंद्र सेन, आदित्य तिवारी इन युवकों में से किसी एक ने स्विफ्ट कार खरीदी और कार खरीदते ही सभी ने बालाजी मंदिर जाने का प्लान बनाया।घर वालों के लाख मना करने के बाद भी ये अपने साथ एक और युवक को कार में बैठाकर पांच लोग बालाजी मंदिर की तरफ रवाना हुए।11 नबंम्बर रात के चार बजे तेलंगाना स्थित बांदा शहर के पास खड़े ट्रक में इनकी कार जा घुंसी, जिसके बाद इन युवकों की हालत गंभीर हो गई आसपास के लोगों की सहायता से इन्हें अस्पताल भेजा गया जहां अस्पताल में इलाज के दौरान आनंद तिवारी, विश्वास पांडे की मौत हो गई और तीन युवकों को नागपुर ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
पूरे क्षेत्र में छाया सन्नाटा-इस दर्दनाक हादसे से भरे त्यौहार में सन्नाटा पसरा हुआ है सभी युवक अधारताल थे।जवान बेटों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है ।सभी सोशल मीडिया में अपनी दुखभरी प्रतिक्रिया प्रकट कर रहे हैं । परिजनों की हालत भी बेसुध है जो भी यह खबर सुन रहा है वह इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा है कि उनके बच्चे अब इस दुनिया में। नहींरहे।