हमनें जो कहा वो किया… आने वाले 3 साल में जबलपुर लेगा महानगर की शक्ल: महापौर ..We did what we said… Jabalpur will take the shape of a metropolis in the coming 3 years: Mayor
नगर सत्ता में दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर शहर विकास कार्यों पर किया गर्व
पत्रकारवार्ता के दौरान विकास कार्यों की दी जानकारी
जबलपुर,यशभारत। हमनें जो कहा वो किया और आने वाले 3 साल में जो कहेंगे उसे भी निश्चित ही पूरा करेंगे। मां नर्मदा में गंदा पानी मिलने पर रोक लगाते हुए हमने अपना संकल्प पूरा किया है जिसका नतीजा है कि मां नर्मदा में साफ पानी जा रहा है। 303 करोड़ रुपए की लागत से शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़क, नालियों का निर्माण कार्य कराया, 311 करोड़ की लागत से घर घर नर्मदा जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही जलसंकट व जलप्लावन प्रभावित क्षेत्रों में काफी हद तक लोगों को राहत मिली है। आने वाले 3 साल के कार्यकाल के दौरान इंदौर, भोपाल से आगे जबलपुर विकास करते हुए निकलेगा और महानगर की शक्ल लेगा। ये सारी बातें महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं। मौका था नगर सत्ता में 2 साल के कार्यकाल पूरा होने का।पत्रकारवार्ता के दौरान पाटन विधायक अजय विश्नोई, बरगी विधायक नीरज सिंह, उत्तर मध्य विधायक अभिलाष पांडे, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, कमलेश अग्रवाल सहित भाजपा पार्षदों की उपस्थिति रही।
जबलपुर की वायु सबसे स्वच्छ : महापौर
इस मौके पर महापौर ने ये भी कहा कि जबलपुर की वायु केंद्र सरकार ने सबसे स्वच्छ मानी है जिस कारण शहर का नाम देश में 6वें शहर के रूप में आ चुका है और मध्यप्रदेश में नंबर एक पर कि शहर की वायु बहुत स्वच्छ है। पत्रकारवार्ता के दौरान महापौर ने कहा कि शहर विकास का ऐसा कोई पहलु नहीं है जिस पर नगर निगम जबलपुर ने बेहतर प्रयास न किए हों। हम लोग 15 अगस्त के दिन मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे है ये हम सभी के लिए एक गौरवमयी दिन रहेगा।
शहर में चलेंगीं 100 इलेक्ट्रिक बसें
पत्रकारवार्ता के दौरान अक्टूबर माह में शहर में 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें भी चलने की बात महापौर ने कहीं हैं। इस मौके पर मां गौरी के नाम पर जो ग्वारीघाट का नामकरण किया गया है इस पर भी महापौर ने गर्व महसूस करते हुए पत्रकारों से चर्चा की है।
बारिश रूकते ही होगा सड़कों का कार्य
जबलपुर में बारिश जैसे ही रूकेगी वैसे ही 7 दिनों के अंदर सड़कों के गड्ढे का मरम्मतीकरण कार्य कराया जाएगा मैं दावा करता हूं कि ये काम के बाद आपको जबलपुर की किसी सड़क पर एक गड्ढा तक नहीं मिलेगा। ये बातें भी महापौर ने कहीं हैं।
देशव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के संदेशों को जन-जन तक पहुॅंचाया जायेगा – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’
शासन के निर्देशानुसार तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, तिरंगा संगीतमय कार्यक्रम, तिरंगा मेला, तिरंगा कैनवास एवं तिरंगा यात्रा भव्यता के साथ निकाली जायेगी – निगमायुक्त प्रीति यादव
आज हर घर तिरंगा अभियान के संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए किया गया पत्रकारवार्ता का आयोजन
जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत् हर घर तिरंगा अभियान को भव्यता के साथ सफल बनाने के लिए नगर निगम जबलपुर द्वारा व्यापक तैयारियॉं की गई हैं। जिसके अंतर्गत आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के नेतृत्व एवं निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री माननीय डॉं. मोहन यादव के आव्हान पर नगर निगम जबलपुर द्वारा दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं उसे व्यापक रूप प्रदान करने अनेकों गतिविधियॉं करने की तैयारी की है। इस संबंध में महापौर श्री अन्नू ने पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से इस अभियान को जनाभियान बनाने तथा राष्ट्रीय ध्वज को आन, बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को घर-घर फैहराने की अपील है।
हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त को तिरंगा रैली (बाईक/साईकल रैली) निकाली जाएगी
जो नेहरू पार्क से प्रारंभ होकर तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, करमचंद चौक, रसल चौक, ब्लूम चौक होते हुए पुनः तीन पत्ती होते हुए नेहरू पार्क में पहुंचेगी
, दिनांक 13 अगस्त तिरंगा यात्रा जिसके अंतर्गत लक्ष्मीनारायण हा.से. स्कूल रॉंझी, नगर निगम गर्ल्स हा.से.स्कूल घमापुर, नगर निगम गर्ल्स हा.से. स्कूल गोविंदगंज, नगर निगम हा.से. स्कूल तिलवारा, नगर निगम डॉं. राजेन्द्र प्रसाद हा.से. स्कूल गौरीघाट एवं पं. लोकनाथ शास्त्री महाविद्यालय दमोहनाका, आदि स्कूल-महाविद्यालय के प्रांगण से आरंभ कर 1 कि.मी. के दायरे में जनप्रतिनिधियों एवं जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए बैंड के साथ निकाली जायेगी एवं तिरंगा मेला कल्चरल स्ट्रीट भॅंवरताल गार्डन जबलपुर में स्व सहायता समूह की महिलाओं, विद्यार्थियों, सामुदायिक संगठन, अन्य विभगों की टीम के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम, रंगोली, स्टॉल, सेल्फी प्वाइंट अन्य स्टॉल आदि, दिनांक 14 अगस्त को तिरंगा मैराथन जिसके अंतर्गत पं. रविशंकर शुक्ला स्टेडियम से प्रारंभ होकर भॅंवरताल पार्क के मुख्य द्वार पर समापन किया जायेगा, तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में किया जायेगा जिसके अंतर्गत तिरंगे, आजादी पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम, एवं तिरंगा कैनवास के अंतर्गत लक्ष्मीनारायण हा.से. स्कूल रॉंझी, नगर निगम गर्ल्स हा.से.स्कूल घमापुर, नगर निगम गर्ल्स हा.से. स्कूल गोविंदगंज, नगर निगम हा.से. स्कूल तिलवारा, नगर निगम डॉं. राजेन्द्र प्रसाद हा.से. स्कूल गौरीघाट एवं पं. लोकनाथ शास्त्री महाविद्यालय दमोहनाका आदि में गतिविधियॉं आयोजित की जायेगीं। इसके लिए निगमायुक्त ने अपर आयुक्त वी.एन. बाजपेयी, अंजू सिंह को नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त संभव अयाची, अंकिता जैन, शिक्षा अधिकारी बीना वर्गीस, क्रीड़ा अधिकारी एवं संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, को जिम्मेदारी दी गयी है।
०००००००००००
००००००००००