स्टेशन में वाटर कूलर बंद. नलों से निकल रहा गर्म पानी, भीषण गर्मी में यात्रियों के सामने परेशानियां बढ़ी

जबलपुर यशभारत। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के वाटर कूलर बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के वाटर कूलर के नल बंद होने से यात्रियों को मजबूरी में पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है।इसके चलते सैकड़ों यात्री पानी के लिए परेशान होते नजर आते हैं। उन्हें पानी लेने के लिए आगे प्लेटफार्म पर इस छोर से उस छोर जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांगों को होती है। नल बंद होने से उन्हें अन्य यात्रियों की तरह स्टेशन पर पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है। वाटर कूलर बंद होने की जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कूलर चालू नहीं करा रहे हैं।
नल उगलने लगे गर्म पानी
स्टेशन में लगे नलों में से कई नल बंद हैं, यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी जनरल कोच में यात्रा करने वालों को होती है, क्योंकि इसके डिब्बे प्लेटफार्म अंतिम छोर में होते हैं, जहां लगे नलों से गर्मी के दिनों में काफी गर्म पानी मिलता है, जिसे पीना तो दूर, यात्री मुंह भी नहीं धो सकते हैं। हालांकि कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्लेटफार्म में यात्रियों के लिए नि:शुल्क मटके का शीतल जल वितरित किया जाता है।
इसलिए बंद कर देते हैं वाटर कूलर
इस संबंध में मेरी जानकारों की माने तो मुख्य रेलवे स्टेशन पर स्टाल चलाने वाले कुछ संचालक और वेंडर, वाटर कूलर बंद कर देते हैं, ताकि उनका बंद बाटल पानी बिक सके। नलों की टंकी गंदी कर देते हैं, ताकि इस पानी को पीने की बजाए यात्री, स्टाल से पानी की बाटल खरीदकर पी सकें।







