जबलपुरमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का डुमना विमानतल पर हुआ आत्मीय स्वागत

जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज बुधवार की सुबह डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री सुबह लगभग 9.20 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना आगमन हुआ था । डुमना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का स्वागत जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकड़े, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू तिवारी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर संभाग आयुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह सहित अन्य अधिकारी विमानतल पर मौजूद थे।