देश

लोगों से सडक़ पर नमाज नहीं पढऩे की दी वक्फ बोर्ड ने सलाह 

लोगों से सडक़ पर नमाज नहीं पढऩे की दी वक्फ बोर्ड ने सलाह
भोपाल यशभारत। प्रदेश वक्फ बोर्ड ने कहा है कि ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए जो जगह तय हो, वहीं पर कुर्बानी कराएं। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी सूरत में न हो। कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल न किए जाएं। जहां कुर्बानी हो वह जगह चारों तरफ से दीवार, टीनशेड से बंद रखी जाए और आवश्यक दवाओं का छिडक़ाव किया जाए। बोर्ड ने सडक़ पर ईद की नमाज नहीं पढऩे के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। वक्फ बोर्ड मप्र के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने वक्फ मुतवल्ली, प्रबंध समिति को दिए निर्देश में कहा है कि प्रदेश भर में मस्जिदों, कब्रिस्तान, दरगाह-मजारात, ईदगाह, कर्बला और मदरसा स्कूल आदि के रूप में 15 हजार वक्फ प्रॉपर्टी दर्ज हैं। ईद उल अजहा इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। इस मौके पर वक्फ बोर्ड द्वारा अपने अधीनस्थ वक्फ मुतवल्ली, प्रबंध समितियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश के सभी कलेक्टर ईद उल अजहा के त्योहार को सफल बनाने के लिए एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराएंगे और इसे आमजन को बताएंगे ताकि राज्य शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button