2139 मतदान केंद्रों में पहुंचाई जाएगी ईवीएम-वीवीपैट मशीनें
जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव का मतदान 19 अप्रैल को है और आज गुरूवार की सुबह करीब साढे चार बजे जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय का स्ट्रांग रूम सुरक्षा बलों की उपस्थिति में खोला गया। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही। स्ट्रांग रूम खुलते वक्त कलेक्टर व एसपी भी मौके पर मौजूद थे। स्ट्रांग रूम खुलते ही मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ ईवीएम-वीवीपैट मशीनें वितरित करने का सिलसिला शुरू किया गया। जबलपुर जिले के 2139 मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों को बस के जरिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाने रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले में पुरूष , महिलाएं मिलाकर कुल 1896346 मतदाता हैं जो कि कल 19 अप्रैल को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सामग्री वितरण के लिये जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में विधानसभावार बड़े-बड़े पंडाल लगाये गये हैं । प्रत्येक मतदान दल के लिये अलग टेबल कुर्सियां इन पंडाल में लगाई गई थीं।
कल मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
राज्य शासन ने लोकसभा के चुनाव के सिलसिले में जबलपुर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश का दिन घोषित किया है। राज्य शासन द्वारा यह भी घोषित किया गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन 19 अप्रैल को जबलपुर संसदीय क्षेत्र में सामान्य अवकाश का दिन होगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।