जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
कर्मचारियों का मतदान जारी पार्टी अभिकर्ता लापता, पंचनामा के लिए भी मौजूद नहीं

जबलपुर,यशभारत। श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज में उन कर्मचारियों का मतदान चल रहा है जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगी है । आज दूसरा दिन है, यहां प्रमुख पार्टियों के अभिकर्ता तक मौजूद नहीं हंै पता तो यह भी चला है कि कल मतदान समाप्त हुआ। तब पंचनामा कार्रवाई के लिए दोनों ही पार्टी के अभिकर्ता मौजूद नहीं थे। इस कारण जो मतदान हुआ था उसकी कागजी कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने खुद ही पंचनामा किया।
