Volvo C40 Recharge 2023 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी क्यूट लुक के साथ मात्र 530 किमी की रेंज के साथ जाने कीमत
Volvo C40 Recharge :- नई इलेक्ट्रिक एसयूवी क्यूट लुक के साथ मात्र 530 किमी की रेंज के साथ जाने कीमत आपको बता दे की स्वीडन की ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी वॉल्वो सी40 रिचार्ज कूपे को लॉन्च कर दिया गया है। जी हाँ जिसकी कीमत 61.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम में बताई जा रही है। इस कार की बुकिंग आज यानि 5 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। साथ ही इसमें वॉल्वो सी40 रिचार्ज कंपनी की एक्ससी40 रिचार्ज के बाद दूसरी ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी है। सी40 रिचार्ज एक्ससी40 पर ही बेस्ड है।
Volvo C40 Recharge नई इलेक्ट्रिक एसयूवी क्यूट लुक के साथ मात्र 530 किमी की रेंज के साथ जाने कीमत
Volvo C40 Recharge की जानिए डिजाइन के बारे में
आपको बता दे की इसकी डिजाइन एक्ससी40 और सी40 लुक के जैसे दिखाई दे रही है। लेकिन सी40 में स्लोपिंग छत इसे एक कूपे लुक के जैसे दिखाई दे रही है। जी हाँ इसके अलावा इसके फ्रंट में थॉर हैमर वाली एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स और ड्यूल टोन 19 इंच अलॉय व्हील शामिल हैं। साथ ही इसमें स्लीक टेल लैंप के साथ ट्विन पोड रूफ स्पोइलर भी शामिल हैं। जो इसे स्पोर्टी लुक के जैसे दिखाई देती है को लोगो को काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा इसकी हेडलाइट में पिक्सेल टेक्नोलॉजी शामिल है।
यह भी पढ़िए :- Maruti Fronx On Road पर अच्छे अच्छे नहीं टिक पाए तो मारुती ने लाई फ्रोक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानिए इसकी बड़ी खासियत
Volvo C40 Recharge केबिन वाले होंगे ऐसे फीचर्स
वहीं इसके केबिन की बात करें तो, इसमें एक्ससी40 रिचार्ज से मिलता जुलता है। इसमें 90 इंच का पोर्ट्रेट स्टाइल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जी हाँ साथ ही इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,एप्पल कार प्ले/एंड्राइड ऑटो, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग,360 डिग्री कैमरा और एडीएएस टेक्नोलॉजी भी शामिल है। अब जानिए की क्या है इसकी रेंज
Volvo C40 Recharge ड्राइविंग रेंज जानिए
यह भी पढ़िए :- Bajaj Avenger 220 Street बाइक में ऐसी मजबूती कभी नहीं देखी, जो एक नजर से हो घायल कतई लुक और दमदार इंजन के साथ करे एक क्लिक
Volvo C40 Recharge नई इलेक्ट्रिक एसयूवी क्यूट लुक के साथ मात्र 530 किमी की रेंज के साथ जाने कीमत
आपको इसके रेंज के बटरे में बता दे की इसे 78 kWh बैटरी पैक से शामिल हुआ है। साथ ही कंपनी की तरफ से सिंगल चार्ज पर इसकी 530 किमी तक की रेंज का दावा किया जा रहा है। इसे 150kW के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर केवल 27 मिनट्स में ही 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के दावे के अनुसार, ये कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड केवल 4.7 सेकंड में ही पा लेती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा की है।
Volvo C40 Recharge करेगी इस गाड़ियों से मुकाबला
आपको बता दे की इस वॉल्वो सी40 रिचार्ज को भारत में ही असेंबल किया है और इससे मुकाबला करने वाली गाड़ियों के बारे में जानकारी दे की इसमें इसका मुकाबला किआ ईवी6, हुंडई आयोनिक 5 और मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी जैसी गाड़ियोंके साथ किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए :-
Volvo C40 Recharge नई इलेक्ट्रिक एसयूवी क्यूट लुक के साथ मात्र 530 किमी की रेंज के साथ जाने कीमत