प्रदेश में शैक्षणिक उत्थान हेतु विवेक कृष्ण तंखा जी द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन

भोपाल यश भारत। जिस समाज में कमजोर की सुध ली जाती है, वही समाज सभ्य और संवेदनशील होता है। विकलांग, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के प्रति सेवा का भाव केवल एक दायित्व नहीं, वह मनुष्य को “मानव” और मानव को “मानवता” से जोड़ता है। हमारे समाज में ऐसे अनेक वर्ग हैं जो दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ साथ समाज की मुख्यधारा से कटे हुए आदिवासी समुदायों से हैं या फिर सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए हैं। इनके पास आज भी न तो समान अवसर हैं, न ही पर्याप्त संसाधन। इनके लिए सेवा करना कोई दया नहीं बल्कि यह मानवता की सच्ची परीक्षा है। इसी भावनाओं को साकार करने के लिए राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा जी ने एक परिचर्चा का आयोजन कर बच्चों के लिए शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर अपने विचारों के साथ नगर के गणमान्य शिक्षकों के साथ विचार विमर्श किया।
इसी तारतम्य में गुरुवार सुबह 10:00 बजे से 11.30 तक राज्यसभा सांसद महोदय श्रीमान विवेक कृष्ण तन्खा जी के घर पर एक परिचर्चा रखी गयी थी जिसमें नगर के सभी गणमान्य शिक्षक पहुंच कर दिव्यांगों के लिए, आदिवासियों के लिए, पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों तथा अन्य वर्गों के विद्यार्थियों के लिए क्या योगदान होना चाहिए पर परिचर्चा की गई एवं आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए सभी शिक्षकों ने अपने सुझाव दिए जिसे राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा जी ने अनुमोदित करते हुए व्यक्तिगत एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से प्रकल्प को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसमें नगर के कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रदीप उप्पल, विवेचना आईएएस के संचालक संदीप तिवारी जी, गौतम अकादमी के संचालक श्री सिद्धार्थ गौतम, आकाश इंस्टिट्यूट से श्री संतोष कुमार सिंह, मोमेंटम इंस्टिट्यूट से अनिल श्रीवास्तव जी, डा. कपिल जैन सर, श्री आशीष धानुका सर, कोचिंग संगठन के कोषाध्यक्ष एवं असाटी क्लासेस के संचालक श्री जितेंद्र असाटी, कौरव क्लासेस के संचालक राजेश कौरव, कोर इंस्टिट्यूट के संचालक श्रीकांत शर्मा जी, इंग्लिश के विख्यात शिक्षक श्री के के शर्मा, स्कॉलर्स अकेडमी के संचालक श्री गणेश अय्यर, जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉमर्स के संचालक श्री अजय चोपड़ा के साथ-साथ श्रीराम ग्रुप के चैयरमैन श्री राजुल करसोलिया जी एवं रामेंद्र करसोलिया जी सहित नगर के अन्य सभी गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे अंत में कॉमर्स चेंबर के उपाध्यक्ष श्रीमान हिमांशु खरे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।