जबलपुर

विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल का कांचघर में मातृशक्ति का शस्त्र पूजन 

IMG 20231023 WA0052

IMG 20231023 WA0053
जबलपुर यश भारत।विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में कांच घर चौक पर शस्त्र पूजन किया गया एवं माता दुर्गा की चालीसा हनुमान चालीसा का पाठ करके आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। मातृशक्ति बड़ी संख्या के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुई और यह संकल्प लिया कि समाज में बढ़ रहे लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुख्य मुद्दे जो हिंदू समाज के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं उसमें सहभागिता निभाते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ लड़कर इसका पुरजोर विरोध करेंगे और मां भगवती की आराधना के साथ ही आने वाले अगली नवरात्रि तक समाज में हिंदू चेतना का जन जागृति करते रहेंगे । मुख्य रूप से कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ,प्रांत की उपाध्यक्ष वाणी अहलूवालिया ,प्रांत से मंत्री प्रदीप गुप्ता , विभाग प्रसार प्रमुख सुमित सिंह ठाकुर ,विभाग मंत्री पंकज जी,राजा सोनकर जिला मंत्री , रमेश यादव ,रोहित ठाकुर , जिला संयोजक सचिन कनौजिया जो राजा ठाकुर ,संजय कोरी , संजय मिश्रा , राहुल गुप्ता , प्रशांत सोंधिया ,अरविंद , कन्हैया रजक ,नवीन राजपूत , दिनेश पटेल , योगेश कमलाकर सत्यनारायण दुबे , ऋतिक पाठक , अभिषेक चंद्राकर, राजा यादव ,साहिल पटेल, जानू कुचबंदिया ,भला तिवारी ,पुनीत विश्वकर्मा , हर्षित पटेल एवं समस्त विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

    

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu