भोपाल: मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह, जिन पर एक विवादित बयान के मामले में FIR दर्ज की गई है, फिलहाल इस्तीफा नहीं देंगे। बेंगलुरु से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, मंत्री विजय शाह ने पार्टी से कोर्ट में अपना पक्ष रखने का मौका दिए जाने का आग्रह किया है। यह भी बताया जा रहा है कि विजय शाह अपने बयान से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए अपने विवादित बयान के बाद से ही विजय शाह के इस्तीफे को लेकर दबाव बना हुआ है। विपक्ष के साथ-साथ पार्टी के भीतर से भी उनके इस्तीफे की मांग उठ रही है। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनका इस्तीफा कुछ समय के लिए टल गया है।