पूर्व विधायक रामबाई समेत 3 को कोर्ट उठने तक की सजा
पूर्व विधायक रामबाई समेत तीन लोगों को कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई गई। सजा जबलपुर एमपी एमएलए कोर्ट की स्पेशल जज विश्वेश्वरी मिश्रा ने सुनाई। पांच साल पहले हुए प्रदर्शन के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। सजा पाने वाले अजय उर्फ अजीत, पूर्व विधायक रामबाई व मनोज हैं। कोर्ट ने 500-500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में 5 जून 2018 को उपज मंडी द्वारा अनाज की खरीदी कराई जा रही थी। इसके लिए तत्कालीन मंडी कर्मचारी आरएल विश्वकर्मा ड्यूटी पर थे। इस दौरान शाम करीब 7 बजे पूर्व विधायक रामबाई, मनोज और अजय उफ अजीत ने अवैध रूप से ट्रैक्टर्स को मंडी में प्रवेश करवाकर चक्का जाम लगवा दिया। इससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इस मामले में आरएल विश्वकर्मा ने