मनोरंजन

विदेश में पति के साथ करोड़ों के बंगले में रहती है प्रीति जिंटा,बेहद खूबसूरत है घर का कोना कोना,देखें तस्वीरें

प्रीति जिंटा ने साल 1998 में फिल्म “दिल से” के जरिये बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद प्रीति ने वीर जारा, कल हो ना हो, सोल्जर, दिल चाहता है, कभी अलविदा ना कहना, कोई मिल गया जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और फिल्म इंडस्ट्री में इन्होने अपने शानदार अभिनय से लम्बे समय तक लोगो के दिलों पर राज किया है|

images 10

बता दे प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी साल 1975 को हुआ था और आज प्रीति जिंटा 46 साल की हो चुकी है और उम्र के इस पड़ाव पर भी प्रीति दिखने में बेहद ही खुबसूरत और स्टाइलिश नजर आती है और आज भले ही प्रीति जिंटा फिल्मो से दूर है पर इनके चाहने वाले इन्हें आज भी बहुत मिस करते है और प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के बाद अमेरिका के हायड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी में वाइस प्रेसिंडेंट जेन गुड एनफ के साथ शादी करसात समुन्द्र पार जाकर अपना घर बसा लिया और प्रीति जिंटा ने अपने विदेशी पति के साथ अमेरिका के लॉस एंजलिस में रहती हैं।

images 11

प्रीति जिंटा और जेन की मुलाकात एक अमेरिका ट्रिप के दौरान हुई थी और दोनों के बिच काफी अच्छी दोस्ती हो गयी और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गयी और दोनों ने शादी कर एक दुसरे को अपना हमसफर बना लिया |बता दे प्रीति जिंटाने भले ही विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाई है पर इनकी शादी हिन्दू रीति रिवाजों के साथ साथ सम्पन्न हुई थी और इस शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे |

बता दे प्रीति जिंटा शादी के बाद अपने पति के साथ लॉस एंजेलिसके बेवर्ली हिल्स में रहती हैं और प्रीति जिंटा का घर बेहद ही शानदार है और अक्सर ही प्रीति जिंटा अपने घर की खुबसूरत तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है |

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति जिंटा के इस आलिशान घर की कीमत लगभग 33 करोड़ रुपये है और प्रीति जिंटाके इस आलिशान घर में 6 बेडरूम है और इनका लिविंग रूम भी बहुत ही शानदार है और अपने इस सपनों केघर को प्रीति ने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है |

बता दे क्रिसमस के मौके पर प्रीति ने अपने घर की कुछ शानदार तस्वीरे शेयरकी थी जिसमे प्रीति के घर का खुबसूरत नजारा देखने को मिला था और उनके घर में एक बहुत ही शानदार गार्डन भी है जहाँ प्रीति गार्डनिंग करती है और अक्सर ही अपनी खुबसूरत तस्वीरे शेयर करती रहती है |बता दे प्रीति और जेन के घर में इंडो वेस्टर्न सजावट देखने को मिलता है|

44820804 359713491253256 2791011033651124522 n 768x768 1

बता दे प्रीति ने साल 2016 में जेन गुड एनफ के साथ शादी के बंधन में बंधी थी और जेफ़ उम्र के प्रीति से 10 साल छोटे है पर इसके बावजूद भी इन दोनों के बीच कमाल का तालमेल है और ये दोनों ही एक दुसरे के साथ बेहद खुश है और अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे है |

Also Read:MP NEWS धार्मिक नगरी में वायरल ऑडिओ पर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेता नूरी खान या मुस्लिम समाज पर साधा निशाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button