जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पुलिस कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरलः 500 रूपए लेने के चक्कर में भूल गया कैमरा चालू है

मेरठ में एक कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच एसपी देहात को सौंपी है। आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा है वो जांच में मुख्य आरक्षी 1278 धीरज सिंह तैनाती थाना परीक्षितगढ़ की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी किसी अज्ञात व्यक्ति से पैसे ले रहा है। जो वीडियो में साफ दिख रहा है। फिलहाल इस मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी 500 रुपए की रिश्वत ले रहा है।