जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
सिलेंडर में आग लगने का वीडियो हुआ वायरल

Video Player
00:00
00:00
जबलपुर यश भारत। चुंगी चौकी कांचघर के पास सिलेंडर मे आग लग गई ।। तुरंत ही पास में खड़े युवक द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की गई परंतु आग बढ़ती जा रही थी तभी बड़ी सूझबूझ से युवक ने बार बार कोशिश करते हुए आग पर काबू पाया जिसके बाद आग बुझ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चुंगी मैदान में एक घर में धार्मिक आयोजन चल रहा था जहां पर छत पर खाने की तैयारी हो रही था वहीं पास में ही हलवाई द्वारा चूल्हा जलाना प्रारंभ ही किया इसी बीच गैस चूल्हे से रिस गई और सिलेंडर में ही आग लग गई। बड़ी सूझबूझ से युवक द्वारा आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी घटना घटने से रह गई इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है