शातिर चोरों से लाखों के वाहन बरामद ,गढ़ा पुलिस के हत्थे चढ़े 4 अरोपी, 8 वाहन बरामद
जबलपुर,यश भारत।गढ़ा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस चोर गिरोह के सदस्य बड़े ही शातिर तरीके से मौका पाकर वाहनों के लॉक तोड़कर चोरी कर लेते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से साढ़े चार लाख रूपये कीमत के 8 चोरी के वाहन बरामद किए हैं। गढ़ा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मेडिकल कालेज मे दो व्यक्ति बिना नंबरो की मोटर साईकले लिये खड़े है, जो सस्ती कीमतों मे वाहन बेचने एवं खरीदने के संबंध मे बात कर रहे है। संभवत: मोटर सायकिल चोरी की हैं । सूचना पर थाना गढा की गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी मेडिकल कालेज में मुखबिर के बतायेनुसार दो व्यक्ति बिना नंबरों की दो अलग अलग मोटर साईकलों मे बैठे मिले जो पुलिस को देखते ही वाहनों को लेकर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हे घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया। नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम मनीष पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी शाहनाला थाना तिलवारा बताया एवं अन्य से पूछताछ पर विधि उल्लंघनकारी होना पाया गया। दोनो से ली हुई मोटर सायकिलों के कागजात मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये। उन्होंने बताया कि मोटर सायकिल चोरी की है। इसके साथ ही शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 7 मोटर साईकल चुराना स्वीकार किये। पूछताछ पर मनीष पटेल के मौसी के लड़के नीतेश उर्फ गब्बू पिता कृष्ण कुमार पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कहानी समुदायिक अस्पताल के पीछे थाना घंसौर जिला सिवनी को तीन गाड़ी बेचना बताये जो आरोपी की तलाश पर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है ।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार -नीतेश उर्फ गब्बू पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कहानी समुदायिक अस्पताल के पीछे थाना घंसौर जिला सिवनी, मनीष पटेल पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी शाहनाला थाना तिलवारा, एक विधि उल्लंघनकारी बालक, अमन कठेरे कडेरे उम्र 20 वर्ष निवासी बजरिया मोहल्ला कटंगी थाना कटंगी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से जब्त वाहन –पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए वाहनों में बाईक क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 8596, एमपी 20 एनके 9043, एमपी 20 एनबी 6273 सीडी डीलक्स, एमपी 20 एमयू 5326 पेशन, एमपी 20 एनएफ 5976 एच एफ डीलक्स, अस्पताल से चोरी गई मो सा एमपी 20 एमव्ही 5339 होण्डा शाईन, थाना गोराबजार के ईएफआईआर मे चोरी गई बाईक क्रमांक एमपी 20 एमबी 0768 बजाज प्लेटिना और महानद्दा बैंक के पास से चोरी गई बाईक क्रमांक एमपी 20 एनजे 5987 सीडी डीलक्स को जब्त किया है।
उल्लेखनीय भूमिकाः– शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, उनि अनिल कुमार, उप निरीक्षक उनि योगेन्द्र सिंह, प्र.आर भूपेन्द्र ,आर अश्विनी, आर शैलेन्द्र, आर संदीप ब्रम्हे, आर बालमुकुन्द, आर धर्मेन्द्र, आर विवेक, आर आशीष की सराहनीय भूमिका रही ।