Vastu Tips for Home आपको आपके घर से हटाना हो दरिद्रता, तो आज ही करे पूजा घर में ये काम

Vastu Tips for Home:- आपको आपके घर से हटाना हो दरिद्रता, तो आज ही करे पूजा घर में ये काम जी हाँ, यदि आपके घर में दुखो से भरा माहौल के साथ घर के अंदर दरिद्रता हो तो आपको ऐसे छुटकारा पाने के लिए आप घर में कर सकते है ये काम जिससे दूर हो जाएगी दरिद्रता साथ ही आएगी आपके घर में खुशिया जी हाँ हिन्दू धर्म में पूजा पाठ सबसे ज्यादा मानी जाती है। माना जाता है की पूजा घर को सही दिशा में रखा जाता है। ताकि आपके घर में सुख समृद्धि बने रहे साथी ही आपके घर में सकारात्मकता आती रहे, वास्तु की मानें तो पूजा घर के आसपास हमें कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए। आइये जानते है की कोनसी वस्तुए नहीं रखे कभी भी
Vastu Tips for Home आपको आपके घर से हटाना हो दरिद्रता, तो आज ही करे पूजा घर में ये काम

माना जाता है की पूजा घर के आसपास हमें कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए। इन वस्तुओं से पूजा पाठ से वस्तुओं को हटा देना चाहिए। कई बार कुछ लोग अनजाने में मंदीर में कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं, जिससे कारण आपके घर में आर्थिक तंगी के साथ साथ कई मुसीबत का सामना भी करना पड़ता है। साथ ही हमारे जीवन पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। अब जानिए की किन वस्तुओं को मंदिर के आस पास न रखे।
पहला पूजा स्थल में कभी भी न रखे घडी
आपको बता दे की घर की पूजा में आमने सामने कभी भी न घडी को रखे कहा जाता है की घड़ी रखने से पूजा अर्चना में मन में कभी भी मन नहीं। भगवान का ध्यान लगाते समय मंदिर में घड़ी नहीं होनी चाहिए। जिससे आ सकती है दरिद्रता
Vastu Tips for Home आपको आपके घर से हटाना हो दरिद्रता, तो आज ही करे पूजा घर में ये काम

दूसरा मंदिर में भी ना लगाए ये ये वाली तश्वीरे
आपके घर के पूजा स्थल में या आस पास कोई भी ऐसी फोटो या फिर पोस्टर ना लगाए जो ध्यान को एकग्र न होने दे, ऐसी फोटो आपके जीवन में जहर खोलनेके साथ आपकी बुद्धि पर भी बेकार असर डालती है। इसका हमारे जीवन पर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ता है।
तीसरा मंदिर में न रखे लेदर का सामान
तीसरी बात कहे की इसमें आपको वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर के मंदिर में कभी भी लेदर से बनी वस्तुओ को नहीं रखना चाहिए माना जाता है की ये आपके लिए काफी नुकसान पहुँचती है। साथ ही आपके घर में भी आर्थिक तंगी आ सकती है। इसे घर में नकारात्मकता आती है। इसलिए लेदर से बनी वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए।
यह भी पढ़े :-
Vastu Tips for Home आपको आपके घर से हटाना हो दरिद्रता, तो आज ही करे पूजा घर में ये काम