डांडिया कार्यक्रम में दूसरे धर्म की एंकर बुलाने पर हंगामा, महिला को बाहर निकालने के बाद हुआ कार्यक्रम
झांसी में डांडिया नाइट्स के कार्यक्रम में दूसरे धर्म की महिला एंकर बुलाने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। महिला को कार्यक्रम स्थल के मालिक की ओर से रोका गया। फिर भी किसी तरह वो स्टेज पर पहुंची तो माइक बंद कर दिया गया, साउंड सिस्टम ऑफ करने के बाद गार्डन की लाइट भी काट दी गई। किसी तरह उन्हें वहां से निकाला गया जिसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। झांसी शहर में डांडिया कार्यक्रम में धर्म विशेष की एंकर बुलाने पर बुधवार रात हंगामा मच गया। एंकर ने स्टेज पर पहुंचकर माइक थामा तो साउंड सिस्टम व माइक बंद कर दिया गया। फिर गार्डन की लाइट काट दी। अंधेरा छाने के बाद किसी प्रकार एंकर को बाहर करने के बाद कार्यक्रम शुरू हो सका।
नवरात्र को लेकर नवाबाद थाना क्षेत्र के एक गार्डन में बुधवार रात डांडिया नाइट का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में धर्म विशेष की महिला एंकर बेबी इमरान को बुलाया गया था। एंकर स्टेज पहुंची और कार्यक्रम शुरू कराया गया। तभी अचानक एंकर के बोलते-बोलते माइक बंद हो गया। इतना हीं गार्डन की बिजली भी कट गई। अंधेरा होने पर कार्यक्रम में हंगामा मच गया। काफी हंगामे के बाद एंकर के कार्यक्रम से बाहर जाने के बाद कार्यक्रम फिर शुरू हो गया।
एंकर बेबी इमरान ने कहा कि कलाकार की कोई जाति-धर्म नहीं होता है। उसका धर्म केवल इंसानियत है। कार्यक्रम में अभद्रता से नाराज बेबी इमरान ने कहा कि उन्होंने हमेशा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि वह कत्थक नृत्य की कलाकार है और लखनऊ संस्कृति विभाग से रजिस्टर्ड है। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।