पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री को लेकर मध्यप्रदेश में बवालः कलेक्टर के पास पहंुचे लोग

बुराहनपुर।. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शरीफुद्दीन पीरजादा के नाम पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, बुरहानपुर में पीरजादा की कई संपत्तियां हैं. इन्हें अभी तक शत्रु संपत्ति कानून के तहत राजसात नहीं किया गया है. इस वजह से उनके रिश्तेदार संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं. हाल ही में एक बिल्डर ने अवैध तरीके से पीरजादा की एक संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की. उसने उसकी जमीन पर तीन पीढ़ियों से रह रहे झुग्गीवालों को हटाने की कोशिश की. इसे लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया.
गौरतलब है कि यह मामला बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर का है. यहां पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शरीफुद्दीन पीरजादा की जमीन पर 15 परिवार तीन पीढ़ियों से रह रहे हैं. इन्हें एक बिल्डर जमीन के हटने के लिए धमकी दे रहा है. क्योंकि, इस जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है. पीरजादा के रिश्तेदार भी इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. पीड़ित परिवारों ने इस जमीन पर अवैध निर्माण रोकने और उनके घर बचाने के लिए पार्षद के पास गए. इसके बाद पार्षद प्रतिनिधि मुकेश महाजन सबको साथ लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.
कलेक्टर से लगाई ये गुहार
सभी ने कलेक्टर भव्या मित्तल से गुहार लगाई कि अवैध निर्माण रोकने के साथ-साथ उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमीन के पट्टे दिए जाएं. कलेक्टर मित्तल ने इस मामले में पीड़ित परिवारों को जांच का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि सन 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय पीरजादा पाकिस्तान चला गया था. लेकिन, बुरहानपुर में उसकी कई संपत्तियां हैं. आजादी के बाद सरकार ने ऐसे लोगों की संपत्तियों को लेकर शत्रु संपत्ति अधिनियम 1968 लागू किया था. इसके तहत शत्रु देश में जाकर बसे लोगों की संपत्तियां राजसात करने का प्रावधान था. बावजूद इसके अब तक शरीफुद्दीन की संपत्तियों को राजसात नहीं किया गया.