नगर निगम में ठेकेदारों का हंगामा, बकाया भुगतान की मांग पर धरना
प्रदर्शनकरियो ने कमीशनखोरी के लगाए गंभीर आरोप

नगर निगम में ठेकेदारों का हंगामा, बकाया भुगतान की मांग पर धरना
प्रदर्शनकरियो ने कमीशनखोरी के लगाए गंभीर आरोप
जबलपुर, यश भारत। नगर निगम परिषद में ठेकेदारों ने बकाया भुगतान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ठेकेदारों का कहना है कि दीपावली के समय उन्हें मात्र 25% भुगतान किया गया था, जबकि शेष राशि अब तक नहीं मिली है। पिछले तीन महीनों से पूर्ण भुगतान का आश्वासन दिया जा रहा था, लेकिन अब तक नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। धरने पर बैठे ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को पूरी राशि दी जा रही है, जबकि बाकी ठेकेदारों को केवल आंशिक भुगतान कर गुमराह किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी ठेकेदारों ने कहा कि वे पहले भी नगर निगम से आश्वासन मिलने के बाद शांत हो गए थे, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया।
शामिल ठेकेदार अभिषेक सोनकर ने बताया कि नगर निगम में बिना 7-8% कमीशन दिए भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिन ठेकेदारों ने कमीशन नहीं दिया, उनका पेमेंट अटका हुआ है, जबकि बाकी को भुगतान कर दिया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पूर्ण भुगतान नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे।