अपनी तरह का अनोखा मामला : एक गोली ने वेदिका के 6 अंगो को पहुंचाया नुकसान
गोली से कई अंगों में चोट की वजह से वेदिका की हालत नाज़ुक
जबलपुर, यशभारत। धनवंतरी नगर के मडफ़ैया में युवक द्वारा चलाई गई गोली से घायल हुई युवती की हालत गंभीर है। इस पूरे मामले में एक अनोखी बात सामने आई है जिसमें चिकित्सक भी अचंभित है। दरअसल युवती को एक गोली लगी है लेकिन उसके 6 अंगों में इसका प्रभाव पड़ा है।
ज्ञात हो कि वेदिका को जो गोली लगी है उसने शरीर के कई अंगों को चोट पहुँचाई है । वह गोली उसके दाहिने ओर के आँचल से फेफड़े (छाती) और पसली को चीर कर लिवर को चोट करते हुए पित्त की थैली एवं खाने की थैली के निचले भाग के बाद पैंक्रियास और छोटी आँत को चोट करते हुए रीढ़ की हड्डी के बाईं ओर से टकराकर फ़स गई , जिसकी वजह से तत्काल ही कमर के नीचे के भाग नें काम करना बंद कर दिया । फेफड़े में गोली लगने से फेफड़ा फट गया , जिसकी वजह से भारी मात्रा में खून का रिसाव हुआ ।
वही गोली नें आगे लिवर को चोट करते हुए पित्त की थैली एवं खाने की थैली के निचले भाग को फाड़ दिया, जिसकी वजह से पेट में भी भारी मात्रा में खून व एसिड का रिसाव हुआ ।
गोली की तीव्रता के कारण छाती से रीढ़ की हड्डी तक लगभग 5 से 6 अंगों में गंभीर चोट पहुँची है । इन अंगों की चोट की वजह से ही छाती और पेट में इन्फेक्शन फैला हुआ है । इसी इन्फेक्शन की वजह से धीरे धीरे शरीर के महत्वपूणज़् अंग जैसे किडनी, लिवर, फेफड़ा एवं मस्तक आदि ने काम करना बंद कर दिया है , जिससे वेदिका मल्टी ऑर्गन फेलियर और बेहोशी की स्थिति में है।
चूँकि सभी अंग सुचारू रूप से काम नहीं कर पा रहे हैं , अत: वेदिका को लाइफ सपोर्ट सिस्टम ( वेंटीलेटर) पर रखा गया है । गोली की तीव्रता के कारण कई सारे अंगों में चोट की वजह से वेदिका की हालत नाज़ुक बनी हुई है और वह जीवन और मृत्यु के बीच संघषज़् कर रही है । इलाज करें डॉक्टर राजपूत एवं डॉक्टर के के वमाज़् ने बताया की गोली द्वारा 6 से 7 अंगों को एक साथ चोट पहुंचाई गई है जिससे उसी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।