यूनिसेफ इंडिया प्रमुख ने मुख्यमंत्री से की औपचारिक भेंट

यूनिसेफ इंडिया प्रमुख ने मुख्यमंत्री से की औपचारिक भेंट
बच्चों के विकास, पोषण, शिक्षा और बाल संरक्षण योजनाओं पर हुई चर्चा
भोपाल । मुख्यमंत्री निवास, समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से यूनिसेफ इंडिया की प्रमुख सुश्री सिंथिया मैकफ्रे ने सौजन्य भेंट की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान प्रदेश में बच्चों के समग्र विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं और नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की गई। भेंट के समय जनसम्पर्क विभाग के सचिव एवं आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, यूनिसेफ मध्यप्रदेश के वरिष्ठ प्रतिनिधि अनिल गुलाटी, पुष्पा अवस्थी तथा डॉ. सुरेश परमार भी उपस्थित थे। यूनिसेफ प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारात्मक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बाल पोषण, शिक्षा में गुणवत्ता सुधार, किशोर स्वास्थ्य, और बाल अधिकारों की रक्षा के लिए मध्यप्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूनिसेफ द्वारा राज्य में किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार यूनिसेफ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में ठोस परिणाम देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।







