जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

राईट टाउन स्टेडियम में अनाप-शनाप वसूली: नेता प्रतिपाक्ष-माॅर्निंग वाकर्स और खिलाड़ियों ने कलेक्टर को सुनाई समस्या

जबलपुर, यशभारत।  नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया है कि विगत 4 माह से स्मार्ट सिटी ने जब से राईट टाउन स्टेडियम संचालित करने ठेकेदार के हवाले किया है तभी से माॅर्निंग वाकर्स एवं खिलाडियों से अनाप-शनाप रूपये की वसूली की शिकायतें आ रही है । आज इसी के विरोध में राईट टाउन स्टेडियम के माॅर्निंग वाकर्स ग्रुप एवं क्षे़त्रीय निवासियों द्वारा नेताप्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद अमरीश मिश्रा के साथ कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना से भेंट करते हुये ज्ञापन सौंपा गया । प्रतिनिधि मंडल ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि स्मार्ट सिटी सरकार द्वारा बनाया गया विभाग है और सरकार का काम कम दरों में ज्यादा-से-ज्यादा सुविधायें मिले इस कार्य के लिये होती है न की प्राईवेट हाथों में देकर अनाप-शनाप वसूली का अधिकार देने के लिये है। राईट टाउन स्टेडियम में विगत 4 माह से ठेकेदार द्वारा मनमानी वसूली कर माॅ्िरनंग एवं इवनिंग वाॅकर्स एवं वे खिलाडी जो मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवार से आते है। ये वह युवा व्यक्ति है जो या तो पुलिस अथवा सेना में भर्ती के लिये अभ्यास करते है या हमारे शहर के वे खिलाडी होते है जो किसी भी खेल के लिये हमारे शहर के नाम को रोशन करने के लिये अभ्यास करने आते है। राईट टाउन स्टेडियम विगत 60 वर्षो से आम जनता की सुविधा के लिये बनाया गया था लेकिन वर्तमान में स्मार्ट सिटी द्वारा ठेकेदार को सौंपकर आम जनता खासतौर से युवा एवं बुजूर्गो से वसूली का माध्यम बन गया है। माॅंर्निंग वाकर्स के लिये नाम मात्र का शुल्क होना चाहिये वहीं माॅर्निंग वाकर से रूपये 370-560 प्रतिमाह वसूले जा रहे है।

 

वहीं खिलाडियों से रूपये 2500-3500 तक वसूले जा रहे है। प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर महोदय से मांग की है कि आप व्यक्तिगत हस्तक्षेप करते हुये माॅर्निंग वाकर से 100 रूपये और वे युवा किसी शौक में खेलने नहीं आते हैं या तो पुलिस-सेना में भर्ती के लिये आते हैं या वे खिलाड़ी होते हैं जो हमारे शहर का नाम रोशन करने के लिये किसी भी खेल में पारंगत होते हैं । वे अभ्यास के लिये आते हैं उन खिलाड़ियों के लिये निःशुल्क अथवा नाम मात्र का शुल्क निर्धारित किया जाये। एक तरफ भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए व्यायाम एवं योग करने के लिये प्रेरित करती है लेकिन उन्हीं सरकारों के अधीनस्थ स्मार्ट सिटी हमारे शहर में स्टेडियम का निर्माण व्यवसाय करने के लिये किया, ऐसा प्रतीत हो रहा है क्योंकि माॅर्निंग एवं ईवनिंग वाकिंग के लिये ज्यादातार बुजुर्ग एंव बीमारी से पीड़ित नागरिक ही आते हैं जिन्हें डाॅक्टरों के द्वारा टहलने की सलाह दी जाती है । प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर द्वारा 2-3 दिन में जनता के पक्ष में निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया ।

ज्ञापन सौंपते वक्त नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, एडवोकेट विनय पाण्डे, मनीष नायक, शिशिर नन्होरिया, सुशील मिश्रा, सुधीर जैन, श्रीमती भावना निगम, श्री ए. के. मण्डलोई, स्वरूप त्रिवेदी, एडवोकेेट प्रशांत मिश्रा, विनय सिंग, नितिन गुप्ता, एडवोकेट एस. के. दिवाकर, राजेश पहलवान, अभिषेक चैकसे, घनश्याम गुप्ता, संदीप सोनी, सूरज महावर, बिट्टी मेश्राम, शिवा नायडू उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button