देश
गोलबाजार की दीवार से टकराया पुलिस का अनियंत्रित ट्रक
जबलपुर,यश भारत।शहर में नवरात्रि पर्व की धूम चहूंओर बनी हुई है शहर में लगातार चौक चौराहों पर मां दुर्गा और काली जी की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए जनता की भीड़ उमड़ रही है इसी कड़ी में शहर का प्रमुख चौराहा रानीताल में निर्माणधीन फ्लाईओवर के चलते लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जिसके कारण चौराहे के क्षेत्र में वाहन दुर्घटना की स्थिति आम हो गई है ऐसा ही नजारा शहर में उस वक्त सामने आया जब पुलिस का ट्रक रानी ताल से गोल बाजार की तरफ आगे बढ़ा रहा था और अनियंत्रित होकर गोल बाजार की दीवार से टकरा गया। इसके बाद पूरी सड़क में जनता की भीड़ और भी ज्यादा बढ़ गई। मौजूदा स्थल से किसी ने लार्डगंज थाने की पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस की सहायता से अनियंत्रित ट्रक को बाहर निकाला गया।