रांझी में टहल रहे दो युवकों को चाकुओं से गोदा : मेडिकल में भर्ती, क्षेत्र में हड़कंप
पुरानी रंजिश पर तीन आरेापियों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। रांझी के झांडा चौक में टलह रहे दो युवकों से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर, चाकुओं से गोदने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां तीन आरोपियों से पीडि़तों का झगड़ा चल रहा था। जिसके बाद एकराय होकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस से दोनेां युवकों को मेडिकल में भर्ती करवाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक है। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय महिला निवासी सुभाषनगर झंण्डा चौक ने बताया कि वह वर्तमान में व्हीएफजे में रह रही है और क्वॉटरों में झाडू पोंछा का काम करती है। उसका बेटा अजय चौधरी एवं जेठानी का बेटा सतीष टहलने गये थे । उसे मोहल्ले वालों ने बताया कि रज्जी बेन, सूजल एवं हर्ष ले चाकुओं से हमला कर फरार हो गए। जिसके बाद दोनों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।