मोबाइल लूट कर अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश फरार

मोबाइल लूट कर अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश फरार
भोपाल, यशभारत। राजधानी के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार की शाम, अहिंसा बिहार कॉलोनी में पैदल जा रहे एक व्यक्ति को दो अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया और उनके हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बालेन्द्र प्रसाद पाण्डे नामक व्यक्ति अहिंसा बिहार कॉलोनी से पैदल गुजर रहे थे। इसी दौरान, एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश तेजी से उनके पास आए। मौका देखते ही बदमाशों ने श्री पाण्डे के हाथ से उनका मोबाइल फोन झपट्टा मारा और देखते ही देखते मौके से फरार हो गए। घटना के बाद, पीड़ित ने तुरंत अयोध्या नगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
अयोध्या नगर थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी बालेन्द्र प्रसाद पाण्डे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।







