ठंड से गोसलपुर में दो बुजुर्गों की मौत, दफन के लिए फुटपाथ पर पड़े रहे शव
गरीब नवाज कमेटी ने कराया अंतिम संस्कार

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर में बीती रात दो बुजुर्गों की मौत हो गई, कारण ठंड को बताया जा रहा है। फुटपाथ में जीवन यापन करने वाले दोनों बुजुर्गों के शव घंटो वहीं पड़े रहे इसकी जानकारी जब गरीब नवाज कमेटी को लगी तो इनायत अपने साथियों के पास पहंुचे और दोनों शवों का अंतिम संस्कार कराया।
गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली ने बताया कि मंसूरी बारात घर के फुटपाथ पर रहने वाले 60वर्षीय रशीद की मौत पर खबर पहंुचे तो परिजनों ने बताया कि रशीद को बीती रात ठंड लगी और तबीयत बिगड़ गई और बुधवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि रशीद का उसका पूरा परिवार भीख मांगकर गुजर-बसर कर रहे थे, रशीद की मौत होने के बाद शव को दफनाने के लिए परिजनों के पास इतने पैसे और साधन नहीं थे इसलिए शव घंटो पड़ा रहा। इसी तरह आशा बाई बगीचा के समीप रहने वाले सुनील 58 साल को भी अचानक जोरदार ठंड लगी और देखते-देखते ही उसकी मौत हो गई। सुनील अकेला रहता था और भीख मांगकर अपना गुजारा चला रहा था। गरीब नवाज कमेटी को क्षेत्रीयजन इसकी सूचना दी कि एक शव पड़ा हुआ है, मौके पर इनायत अली,मो अयाज मो फैजुद्दीन फैज, मो मोहसिन ,मो जफर , बच्चू नाँकनी,रियाज अली और दीपक निगम पहंुचे और मृतक सुनील का अंतिम संस्कार कराया।
पत्नी और दो बच्चियां रो-रो मांग रही थी मदद
मृतक रशीद की मौत के बाद पत्नी और दो बच्चियां मदद के लिए लोगों को रोक रही थी परंतु जब कोई नहीं रूका तो तीनों रोेने लगी और घंटों जब किसी ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार गरीब नवाज कमेटी करती है तो तीनों ने संपर्क कर गरीब नवाज कमेटी को सूचना दी।