सड़क दुर्घटना में दो की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर, शादी समारोह से लौटते समय हादसा

जबलपुर यशभारत। पाटन थाना क्षेत्र में बीती रात रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों की पहचान अतुल कुशवाहा और सचिन दहिया के रूप में हुई है, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम श्रीकांत कुशवाहा है। उक्त हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद से वाहन चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक शहपुरा से पाटन अपने गांव जुगतरा लौट रहे थे। रात के समय जब उनकी बाइक ग्राम धनेटा के पास पहुंची, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक रात के समय मार्ग सुनसान होने की वजह से हादसे के बाद घायल युवक काफी देर तक सड़क किनारे ही पड़े रहे। जब कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत 108 एम्बुलेंस और पाटन थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को मृत पाया, जबकि श्रीकांत कुशवाहा को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बुधवार सुबह मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार वाहन की पहचान के लिए शहपुरा और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।