दो दिन पहले भेड़ाघाट में 10 किलो ज्वेलरी चुराने वाले चोरों का विडियो आया सामने , देखिए विडियो, जाने क्या है मामला

जबलपुर यशभारत।भेड़ाघाट चौराहा में विगत दो दिन पूर्व ज्वेलर्स की दुकान में हुई लाखों की चोरी की गुत्थी सुलझाने के मामले में पुलिस की दो टीमें में गठित की गई। जिसमें थाना स्टाफ व क्राइम ब्रांच एवं साइबर टीम द्वारा घटना के बाद से लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी में बताया कि भेड़ाघाट चौराहे एवं कटनी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिसमें भेड़ाघाट चौराहे के सीसीटीवी कैमरा में पल्सर में सवार दो आरोपी पुलिस ने चिन्हित करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने ऐसी उम्मीद जताई है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे। इसके अलावा पुलिस द्वारा घटना के बाद से अनेक बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय की भेड़ाघाट चौराहे स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में हुई दिनदहाड़े चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश करने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ रहा है। बता दें कि भेड़ाघाट चौराहे में मुकेश सोनी की ज्वेलर्स की दुकान है जिसमें विगत दो दिन पूर्व पल्सर गाड़ी में सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और वहां पर रखें सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए मैं हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए । जानकारी के मुताबिक इस घटना में लाखों की चोरी बताई जा रही है।घटना के संबंध में पूरी जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक चोरों ने उक्त वारदात उस समय अंजाम दिया जब मुकेश सोनी अपनी दुकान खोल रहा था। इसी दौरान पल्सर गाड़ी से दो युवक मौके पर पहुंचे और दुकान के अंदर घुसकर चोरी की वारदात की गई। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी सर गर्मी से तलाश करने में लगी हुई है।