दशहरे से 12 घंटे पहले ‘नशे’ में धुत युवक-युवती ने फूंका पुतला; बाग मुगालिया में हड़कंप

दशहरे से 12 घंटे पहले ‘नशे’ में धुत युवक-युवती ने फूंका पुतला; बाग मुगालिया में हड़कंप
आधी रात के बाद कार सवार कपल ने लगाई आग, समिति ने डायल 112 को बुलाया
भोपाल यशभारत। राजधानी के बाग मुगालिया क्षेत्र में दशहरे के मुख्य आयोजन से ठीक पहले एक अजीबोगरीब और अराजक घटना सामने आई है। आज शाम होने वाले विधिवत रावण दहन से पहले ही, सुबह लगभग 6 बजे, एक अज्ञात युवक और युवती ने मैदान में खड़े रावण के पुतले में आग लगा दी।
चश्मदीदों के मुताबिक, एक कार में सवार होकर आए युवक-युवती ने यह हरकत की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों नशे की हालत में लग रहे थे। इस शरारती कृत्य को अंजाम देने के तुरंत बाद, दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। आयोजकों के लिए यह घटना किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि उनकी सालों की परंपरा और मेहनत पर पानी फिर गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही आयोजन समिति ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर रावण को आग लगाने वाले इस अज्ञात ‘कपल’ की तलाश में जुट गई है।







